राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है. इस हत्याकांड में सोनम की मदद करने वाला शिलोम जेम्स भी आखिरकार जमानत पर छूट गया है. इस तरह से अब तक इस मामले में तीन आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. उधर, जेल में बंद सोनम को लेकर भी नई खबर बाहर आई है. क्या है कातिल पत्नी सोनम से जुड़ा खुलासा? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.