वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. एक दिन पहले राहुल गांधी ने आंकड़ों और दस्तावेजों के साथ चुनाव आयोग पर आरोप लगाए, जिससे यह विवाद और बढ़ गया. चुनाव आयोग पर हमले के बाद इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और एसआईआर प्रक्रिया के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनी.