scorecardresearch
 
Advertisement

Opposition के हमले जारी, PM Narendra Modi देंगे जवाब! पीएम के भाषण पर टिकी नजर

Opposition के हमले जारी, PM Narendra Modi देंगे जवाब! पीएम के भाषण पर टिकी नजर

सड़क से संसद तक किसान आंदोलन पर घामासन मचा है. अब सियासत और धारदार होने जा रही है. तीन रोज से लोकसभा और राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर रह रहकर हंगमा हो रहा है. चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही है लेकिन घूमफिरकर बात किसानों की हो रही है. लेकिन विपक्ष अब चाहता है कि अलग से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो. पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे. उनके भाषण पर सबकी निगाहें हैं. हो सकता है कि वो अपने भाषण में विपक्ष के सवालों के जवाब दें.

Prime Minister Narendra Modi to reply to the Motion of Thanks on the President’s Address, in the Rajya Sabha on Monday. All the eyes are on PM Modi's speech. He might answer opposition's question regarding farm bills.

Advertisement
Advertisement