scorecardresearch
 
Advertisement

'कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों को पड़ता है', राहुल गांधी पर यूं बरसे मोदी

'कुछ लोग बोलकर भाग जाते हैं, झेलना इन बेचारों को पड़ता है', राहुल गांधी पर यूं बरसे मोदी

2 फरवरी को राहुल गांधी ने अपने परिवार के सदस्यों की कुर्बानी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पर शहंशाह की तरह देश को चलाने का तंज कसा था, जिसका आज पीएम ने सूत-समेत जवाब दिया. पीएम मोदी ने राहुल पर ताना कसा कि वो संसद में भी पार्टी को मुश्किल में छोड़कर चले गए. मौका तो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देने का था. लेकिन प्रधानमंत्री का सारा फोकस कांग्रेस और राहुल गांधी पर था. प्रधानमंत्री ने अपने करीब 2 घंटे के भाषण में टुकड़े-टुकड़े गैंग, अहंकार, गरीब, महंगाई, कोरोना और मेक इन इंडिया को कांग्रेस पर हमले के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi has hit out at Rahul Gandhi in his recent Lok Sabha speech. Watch the video to know what did PM Modi say.

Advertisement
Advertisement