scorecardresearch
 
Advertisement

बीते 2 सालों में कितनी बार देश को संबोधित कर चुके हैं PM Narendra Modi? देखें

बीते 2 सालों में कितनी बार देश को संबोधित कर चुके हैं PM Narendra Modi? देखें

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार थमी है, नए केस कम हो रहे हैं. लॉकडाउन की पाबंदी में ढील दी जा रही है. इस बीच आज पीएम मोदी देश से मुखातिब हो रहे हैं. शाम 5 बजे देश के नाम पीएम मोदी का पैगाम होगा. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी पाबंदी हटने पर सावधानी जारी रखने का संदेश दे सकते हैं. एक कोशिश कोरोना की चपेट में आने वाले परिवारों के जख्म पर मरहम लगाने की भी होगी. लॉकडाउन से खस्ताहाल आर्थिक हालात में सुधार की उम्मीद भी दिखा सकते हैं. इस वीडियो में देखें बीते 2 सालों में पीएम मोदी ने देश को कितना बार संबोधित किया और क्या संदेश दिया.

Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation at 5 pm today. In a tweet, the PMO announced on Monday that PM Modi will speak at 5 pm. In this video, we will tell you how many times PM Modi has addressed the nation in the last 2 years.

Advertisement
Advertisement