प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमलों के समय कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के आगे घुटने टेक दिए थे. प्रधानमंत्री ने एक पूर्व गृहमंत्री के इंटरव्यू का हवाला देते हुए दावा किया कि मुंबई हमले के बाद भारतीय सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने को तैयार थीं. पूरा देश भी उस समय यही चाहता था. लेकिन, कांग्रेस सरकार ने किसी दूसरे देश के दबाव के कारण भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक दिया था.