scorecardresearch
 
Advertisement

'परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन, लोग समझने लगे हैं', बोले PM Modi

'परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन, लोग समझने लगे हैं', बोले PM Modi

आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया. भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन पर कांग्रेस समेत कई परिवारवादी पार्टियों पर कटाक्ष किया. बिना किसी पार्टी का नाम लिए उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन हैं, लोग भी अब ये समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए राजनीति और राष्ट्रनीति साथ-साथ चलते हैं, हम अलग करके चलने वाले लोग नहीं हैं. केंद्रीय स्तर पर अलग- अलग राज्यों में कुछ राजनीतिक दल हैं, जो सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के हितों के काम करते हैं. देखें ये वीडियो.

Today, on the 42nd Foundation Day of BJP, PM Modi targeted many family parties including Congress. Without naming any party, he said that family parties are the biggest enemy of democracy. He said that for us politics and national policy go hand in hand, and there are some political parties that work only for their families. Watch this video.

Advertisement
Advertisement