scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Germany: 'भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है', म्यूनिख में बोले पीएम मोदी

PM Modi in Germany: 'भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है', म्यूनिख में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के लिए जर्मनी दौरे पर हैं और इस बीच उन्होंने पहले दिन जर्मनी के म्यूनिख में लोगों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने भारत में बदलती चीजों पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत 'होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा' वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. आज भारत 'करना है' 'करना ही है' और 'समय पर करना है'का संकल्प रखता है. भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है. भारत अधीर है, प्रगति के लिए, विकास के लिए. भारत अधीर है, अपने सपनों के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए. देखें ये वीडियो.

The prime minister is on a two-day visit to Germany to attend the G7 Summit on June 26 and 27. Meanwhile he also addressed people in Munich. Watch this video to know more what he said.

Advertisement
Advertisement