scorecardresearch
 
Advertisement

कराटे के नाम पर ट्रेनिंग कैंप चला रहा PFI, 200 लोगों को दे रहा प्रशिक्षण!

कराटे के नाम पर ट्रेनिंग कैंप चला रहा PFI, 200 लोगों को दे रहा प्रशिक्षण!

गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि PFI तेलंगाना के निज़ामाबाद में कराटे कैंप के नाम पर अपना Training camp चला रही है. जानकारी के मुताबिक कराटे कैंप में पीएफआई करीब 200 लोगों को trainging दे रही थी. आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे के लिए तैयार किया जा रहा था. वहां हमला करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. पुलिस और NIA सूत्रों के मुताबिक इनका टार्गेट हिंदू समुदाय था.

The NIA will probe the PFI conspiracy behind Nizamabad training camps after a karate teacher, with alleged links to PFI, was arrested for training Muslim youth in weapons to incite violence.

Advertisement
Advertisement