scorecardresearch
 
Advertisement

हिजाब मामले को हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान, SFJ से जारी करवाया video

हिजाब मामले को हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान, SFJ से जारी करवाया video

पाकिस्तान कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में हिजाब को लेकर जारी प्रदर्शन को भड़काने की कोशिश में जुट गया है. खुफिया एजेंसी ISI ने बड़ी साजिश रची है. ISI ने सिख फॉर जस्टिस आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू से वीडियो जारी करवाया है. जिसके जरिए हिजाब मामले पर जनमत संग्रह जैसा एजेंडा चलाने की कोशिश की गई है. इस साजिश का खुलासा हो गया है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे जिन राज्यों में मुस्लिम आबादी ज्यादा है, वहां आईबी ने अलर्ट कर दिया है. देखें

Amid the hijab row in Karnataka, intel inputs have warned that Pakistan's Inter-Services Intelligence (ISI) is trying to fuel the controversy in India, through banned Khalistani outfit Sikhs for Justice (SJF).

Advertisement
Advertisement