फरवरी में कर्नाटक में हिजाब का विवाद उठता है फिर आतंकी अल जवाहिरी कर्नाटक हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल बन गई छात्रा की तारीफ करके वीडियो डालता है. ISIS एक वीडियो जारी करता है. चार मिनट के आतंकी वीडियो में दिखी कुछ बातें गोरखपुर में हुए हमले से सामनता रखती हुई फिर नजर आती हैं. 10 अप्रैल को रामनवमी पर फिर छह राज्यों में अलग अलग जगहों पर हिंसा होती है. इसके बाद इंडियन मुस्लिम अंडर अटैक के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर कई ट्विटर हैंडल सक्रिय होकर ट्वीट करने लगते हैं. जिनका भारत से कोई संबंध भी नहीं होता. तो क्या ये सबकुछ संयोग है या फिर साजिश का प्रयोग? देखें ये वीडियो
Communal clashes erupt during Ram Navami occassion in different cities in India. After these attacks there are chances of intense politics over religion. Watch this video to know more.