न चाहते हुए भी Arvind Kejriwal को Delhi में Lockdown लगाने का ये फैसला लेना पड़ा. इसके साथ ही Kejriwal ने ये भी कहा कि Lockdown से Corona खत्म नहीं होगा. लेकिन उसकी चाल में कमी ज़रूर आ जाएगी. हालांकि दूसरी तरफ Migrants, Delhi से पलायन करने को मजबूर हैं. क्या है उनके पलायन की वजहें देखिए ये Video.