scorecardresearch
 
Advertisement

किसान और सरकार की बातचीत बेनतीजा, देखें क्या बोले कृषि मंत्री

किसान और सरकार की बातचीत बेनतीजा, देखें क्या बोले कृषि मंत्री

लंबे घमासान के बाद आज किसान और सरकार बातचीत की टेबल पर रहे. दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई. इस बैठक में कृषि नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रहे. साथ ही अलग-अलग किसान संगठनों के नेता भी रहे. लंबी बातचीत के बाद बैठक पूरी हो गई. फिलहाल ये बैठक बेनतीजा रही और 3 दिसंबर को अगली बैठक का फैसला किया गया. देखें

The meeting between Centre and farmers has ended but no decision has been taken today. Next round of talks is expected on December 3. One farmer leader said that the agitation shall continue. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement