Amravati Murder: अमरावती में मजहबी कट्टरता इस कदर हावी हुई की नफरत के खंजर से मददगार का ही मर्डर कर दिया. एनआईए अब इस केस की जांच कर रही है और अब तक की जांच बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है क्योंकि पता चला है कि इस हत्याकांड के जरिए एक समुदाय को डराने का प्लान था और इसी वजह से वारदात को इतनी खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया. बता दें कि उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे बड़ी साजिश का शक है. हत्या से एक वर्ग को डराने की कोशिश की गई. वारदात के दौरान लूटपाट की कोई कोशिश नहीं हुई.
Amravati Murder: There was a plan to scare a community through the murder of chemist and that is why the incident was carried out in such a dreadful manner. Watch this video to know more.