scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata फर्जी वैक्सीनेशन मामला: आरोपी के साथ वायरल तस्वीर पर क्या बोले TMC सांसद Santanu Sen

Kolkata फर्जी वैक्सीनेशन मामला: आरोपी के साथ वायरल तस्वीर पर क्या बोले TMC सांसद Santanu Sen

कोलकाता में फर्जी तरीके से टीकाकरण कैंप आयोजित कराने को लेकर फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी देबांजन देब के कई नेताओं के साथ फोटो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है. आरोपी की एक तस्वीर TMC के सांसद डॉ. शांतनु सेन के साथ भी सामने आई है. डॉ. सेन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) के स्टेट सेक्रेट्री भी हैं. इस पूरे मामले पर देखिए डॉ. शांतनु सेन का क्या कहना है.

Advertisement
Advertisement