scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Raid: Piyush Jain को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इत्र कारोबारी खोलेगा कौन से राज?

Kanpur Raid: Piyush Jain को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इत्र कारोबारी खोलेगा कौन से राज?

काले धन मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कभी एक छोटे से मकान में रहने वाले पीयूष जैन के पास आज देश से लेकर विदेश तक प्रॉपर्टियां हैं. अब तक की छापेमारी में हुई बरामदगी यही गवाही दे रही है कि पीयूष जैन तो काली कमाई की टकसाल हैं. कानून का फंदा पीयूष जैन पर कस चुका है. एक नहीं तमाम एजेंसियां अब पीयूष जैन के काले खजाने के तार को जोड़ने में लगी हैं. सवाल यही है कि इतनी दौलत कमाई तो कमाई कैसे? इतनी दौलत छिपाई तो छिपाई कैसे? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Kanpur court of the metropolitan magistrate (corporation) on Monday remanded businessman Piyush Jain in 14 days’ judicial custody after rejecting the Central GST’s plea for his remand. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement