scorecardresearch
 
Advertisement

रामनवमी हिंसा का इंटरनेशनल कनेक्शन? ISIS और पाकिस्तान तक से जुड़े तार

रामनवमी हिंसा का इंटरनेशनल कनेक्शन? ISIS और पाकिस्तान तक से जुड़े तार

फरवरी में कर्नाटक में हिजाब का विवाद उठता है फिर आतंकी अल जवाहिरी कर्नाटक हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल बन गई छात्रा की तारीफ करके वीडियो डालता है. ISIS एक वीडियो जारी करता है. चार मिनट के आतंकी वीडियो में दिखी कुछ बातें गोरखपुर में हुए हमले से सामनता रखती हुई फिर नजर आती हैं. 10 अप्रैल को रामनवमी पर फिर छह राज्यों में अलग अलग जगहों पर हिंसा होती है. इसके बाद इंडियन मुस्लिम अंडर अटैक के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर कई ट्विटर हैंडल सक्रिय होकर ट्वीट करने लगते हैं. जिनका भारत से कोई संबंध भी नहीं होता. क्या ये सबकुछ संयोग है या फिर साजिश का प्रयोग

A lot has happened in the last few months in India. The hijab controversy started in February, terrorist Al Zawahiri praised the girl student who became the poster girl of the Karnataka Hijab controversy. On Ram Navami, there is violence again at different places in six states. After this, many Twitter handles on social media start tweeting with the hashtag Indian Muslim Under Attack.

Advertisement
Advertisement