scorecardresearch
 
Advertisement

Drone साजिश से कैसे पार पा रहे जवान? देखें India-Pak Border से Report

Drone साजिश से कैसे पार पा रहे जवान? देखें India-Pak Border से Report

एक तरफ पाकिस्तान लगातार सीमापार से हथियारों की खेप भेज रहा है तो दूसरी तरफ सरकार ने BSF का दायरा 15 किलोमीटर से 50 किलोमीटर कर दिया गया है. दरअसल ये दायरा इसीलिए बढ़ाया गया है ताकी और कोई भी अनहोनी आगे न हो. बता दें इस बीच हाल ही BSF ने एक शख्स को पिस्तौल के साथ पकड़ा है. जिस शख्स को इस पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है, नशे में होने के कारण उसे इस बात का बिलकुल अंदाजा नहीं है कि वो कहां है. इस रिपोर्ट में ये भी जानें की आखिर कैसे ड्रोन साजिश से पार पा रहे जवान. देखें आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये ख़ास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement