वैसे तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमेशा ही साजिश रचता रहता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से पाक की गतिविधियां बढ़ी हैं. इन गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए BSF के लिए भी चुनौतियां बढ़ती जा रही है. पहले जहां सिर्फ जमीनी रास्ते पर साजिशों को अंजाम दिया जाता था वही अब आसमान और पानी के रास्ते से भी कई तरह के हथियार और ड्रग्स की स्मगलिंग भारत में करने की कोशिश की जा रही है. इन्हीं सबको लेकर सुरक्षाबल अब सचेत हो चुके हैं. इसीपर देखें आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये ख़ास रिपोर्ट.