scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan Agent Honey Trap Case: पाक‍ एजेंट के हुस्न के जाल में फंसा सेना का जवान, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश

Pakistan Agent Honey Trap Case: पाक‍ एजेंट के हुस्न के जाल में फंसा सेना का जवान, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश

पाकिस्तान की एक खुफिया एजेंसी ने साज़िश का हनी ट्रैप बनाया जिसके जाल में सेना का जवान फंस गया. ये जवान बेहद अहम पोस्ट या बेहद गोपनीय महकमें में तैनात था. इस साजिश का खुलासा राजस्थान पुलिस के खुफिया विभाग की स्पेशल ब्रांच ने किया. राजस्थान पुलिस ने कुछ अरसा पहले एक ऑपरेशन चलाया था, नाम था 'ऑपरेशन सरहद'. इस ऑपरेशन के दौरान ही राजस्थान की पुलिस को इत्तेला मिली कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिए पाक की एजेंसी ने बड़ी खुसपैठ की साज़िश की है. पाक‍ एजेंट रिया शर्मा (फर्जी नाम) के हुस्न के जाल में कैसे फंस गया जवान. देखें.

Indian Army jawan, 24, was arrested for allegedly leaking military information to Pakistan. He was allegedly honeytrapped by a Pakistani woman (Riya Sharma) for leaking information related to the Indian Army. Watch this video.

Advertisement
Advertisement