scorecardresearch
 
Advertisement

भारत का चक्रव्यूह! PAK की घेराबंदी, अरब सागर में 36 युद्धपोत तैनात, घबराए मुनीर

भारत का चक्रव्यूह! PAK की घेराबंदी, अरब सागर में 36 युद्धपोत तैनात, घबराए मुनीर

भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान की घेराबंदी की, जिसके तहत भारतीय नौसेना ने आईएनएस विक्रांत सहित 36 युद्धपोतों को अरब सागर में तैनात किया. इस तैनाती से पाकिस्तानी नौसैनिक जहाज कराची बंदरगाह तक सीमित हो गए और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके. डीजी नेवल ऑपरेशन्स ने कहा, 'मैरीटाइम डोमेन में हम पूरी तरह से डोमिनेट करते हैं और कराची हमारे निशाने पर था'.

Advertisement
Advertisement