एलओसी पर सीजफायर के 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और इस दौरान एलओसी पर गोलीबारी की आवाज़ें खामोश हो चुकी हैं. इस बीच भारतीय सेना को वक्त मिला है आतंकवादी घुसपैठ को रोकने की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का. फरवरी में LoC पर सीजफायर के ऐलान के बाद एक भी गोली नहीं चली है लेकिन आगे भी नहीं चलेगी इसकी कोई गांरटी नहीं है. पाकिस्तान कब तक सीजफायर मानेगा, ये कहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन ये सीजफायर सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आजतक की टीम ने पुंछ सेक्टर में LoC का सफर किया जहां 24 फरवरी को सीजफायर समझौते के बाद से अबतक एक भी गोली नहीं चली है. देखिए ये रिपोर्ट.
Indian and Pakistani militaries in February agreed to cease firing along the Line of Control (LoC). This came as a big relief for villagers near the LoC. More than 100 days have passed since the ceasefire and not a single bullet has been fired. AajTak reporter visited LoC in Poonch sector to see the ground situation.