scorecardresearch
 
Advertisement

60 हिंदुओं को जबरन कबूल करवाया इस्लाम! देखें कैसे धर्म परिवर्तन का गढ़ बना पाकिस्तान

60 हिंदुओं को जबरन कबूल करवाया इस्लाम! देखें कैसे धर्म परिवर्तन का गढ़ बना पाकिस्तान

पाकिस्तान में एक साथ 60 हिंदुओं का मजहब बदल दिया गया. सिंध के मीरपुर और मीठी इलाके में ये धर्मकांड हुआ. उसी सिंध प्रांत में जहां ऐसे जबरन धर्म परिवर्तन को गैरकानूनी बताया गया है. वहां की सरकार ने 2016 में ही सख्ती वाला कानून बनाया था. लेकिन अब वही सिंध हिंदुओं पर अत्याचार के लिए कुख्यात हो चुका है. धर्म परिवर्तन का गढ़ बन गया है. 7 जुलाई की ये तस्वीरें उसी सिंध का एक और सच बता रही हैं. विडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मौलवी को 60 हिंदुओं का कैसे धर्म परिवर्तन कर रहा है. देखें वीडियो.

The conversion of 60 Hindus took place in Pakistan. This religious massacre took place in the Mirpur and Mithi areas of Sindh. In the same Sindh province where such forced conversion has been declared illegal. But the pictures coming out shows that there is no relevance in making such a law in Pakistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement