हमारे देश में जब मेट्रो की बात होती है तो लोगों के जहन में सिर्फ एक ट्रेन की तस्वीरे आती हैं। लेकिन मेट्रो का मतलब सिर्फ किसी एक ट्रेन से नहीं होता. प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में जिस Water Metro का आज उद्घाटन किया, वो मेट्रो असल में एक Boat जैसी है, जो पानी में संचालित होती है और ये मेट्रो रेल नेटवर्क को भी जोड़ती है. देखें ये वीडियो.