scorecardresearch
 
Advertisement

India-China Dispute: चीन के साथ भारत की बैठक के बीच सामने आया एयरफोर्स चीफ का बयान, देखिए

India-China Dispute: चीन के साथ भारत की बैठक के बीच सामने आया एयरफोर्स चीफ का बयान, देखिए

पूर्वी लद्दाख में LAC विवाद को लेकर आज फिर चीन सेना के साथ भारतीय सैन्य अधिकारियों की बैठक चल रही है. ये 16वें दौर की बातचीत है. इससे पहले 11 मार्च को 15वें दौर की बैठक हुई थी, जिसमें LAC पर विवादित जगहों से चीनी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर चर्चा हुई थी. उसी मुद्दे पर आज फिर सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो में ये बैठक चल रही है. LAC पर चल रहे विवाद पर वायुसेना के चीफ ने कहा कि चीन की हर गतिविधि पर सेना की नजर है. LAC पर चल रहे विवाद पर ज्यादा जानकारी के लिए आजतक ने वायुसेना की चीफ से खास बातचीत की. देखें वीडियो.

A meeting of Indian military officers is going on with the Chinese Army again today regarding the LAC dispute in Eastern Ladakh. This is the 16th round of talk with China. Earlier on March 11, the 15th round of meetings was held. While to know about the LAC issue, aajtak had a special talk with Airforce Chief. Watch this video.

Advertisement
Advertisement