scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में बेटियों की 18 हजार स्कूटियां सियासत में फंसीं, 162 करोड़ बर्बाद!

राजस्थान में बेटियों की 18 हजार स्कूटियां सियासत में फंसीं, 162 करोड़ बर्बाद!

राजस्थान में मेधावी छात्राओं हेतु बनी स्कूटी वितरण योजना सरकारी उदासीनता व सियासत की भेंट चढ़ गई है, जिससे लगभग 18,000 स्कूटियां (अनुमानित मूल्य ₹162 करोड़) पिछले 2-3 वर्षों से कबाड़ हो रही हैं. एक छात्रा के अनुसार, 'देने वाले देते ही नहीं हैं, क्या पता ऐसे बोलते हैं, मिल जाएगी, मिल जाएगी, देते ही नहीं हैं.'

Advertisement
Advertisement