scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के दुश्मनों पर मौत बरसाएंगे ये ड्रोन, देखें फ्यूचर वॉर के हथियार कितने खतरनाक

भारत के दुश्मनों पर मौत बरसाएंगे ये ड्रोन, देखें फ्यूचर वॉर के हथियार कितने खतरनाक

जम्मू के ऊधमपुर में आत्मनिर्भर भारत का शक्ति प्रदर्शन चल रहा है. सैन्य हथियारों की ऐसी प्रदर्शनी लगी है, जिस पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. यहां पर सेना की नॉदर्न कमांड की निगरानी में 150 कंपनियां ऐसे हथियारों के साथ आई हैं, जो फ्यूचर वॉर के लिए जरूरी हैं. इनमें से सबसे अहम हैं ड्रोन्स. रूस और यूक्रेन के युद्ध में ड्रोन कितने कारगर रहे हैं ये हमने देखा है. यूक्रेन जैसा देश अपने से कहीं ज्यादा ताकतवर रूस को भी पीछे हटने पर मजबूर कर दे रहा है. इसकी वजह है वो कामीकाजी ड्रोन्स, जो यूक्रेन के पास हैं. भारत ने भी ड्रोन वॉर के लिए कमर कस ली है. सैन्य प्रदर्शनी में कई कंपनियां अपने हमलावर ड्रोन्स के साथ पहुंची हुई हैं. देखें वीडियो.

Exhibition of military weapons has been set up in Udhampur, Jammu. Watch this video to know more about made in India weapon.

Advertisement
Advertisement