scorecardresearch
 
Advertisement

'इसलिए बिना बुलेटप्रूफ और सिक्योरिटी के खड़ा हूं', Kashmir में बोले Amit Shah

'इसलिए बिना बुलेटप्रूफ और सिक्योरिटी के खड़ा हूं', Kashmir में बोले Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं. आज उनके दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है. कश्मीर में बढ़ी आतंकी घटनाओं के मद्देनजर अमित शाह सुरक्षा की समीक्षा करने, नयी योजनाएं शुरू करने और जवानों का हौसला बढ़ाने शाह घाटी में पहुंचे हैं. आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ की आखिरी चौकी पर पहुंचकर शाह ने अधिकारियों से बात की. श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि मैं सबके सामने बिना बुलेटप्रूफ और सिक्योरिटी के खड़ा हूं. शाह ने कहा कि घाटी में विकास के नए युग की शुरुआत हुई है और 2024 तक इसका अंजाम बहुत खूबसूरत देखने को मिलेगा. देखें और क्या बोले अमित शाह.

Home Minister Amit Shah is in Jammu and Kashmir on his three-day visit. Today is the third and last day of his tour. Shah went to the last post of BSF in the RS Pura sector and spoke to the officers. Addressing a public meeting in Srinagar, the Home Minister said that I am standing in front of everyone without bulletproof and security. Watch the video.

Advertisement
Advertisement