scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhnath Case: मुर्तजा के घर पर छापे में मिली एयरगन, जान‍िए क्या था पूरा असल प्लान

Gorakhnath Case: मुर्तजा के घर पर छापे में मिली एयरगन, जान‍िए क्या था पूरा असल प्लान

मुर्तजा ने ISIS को अपना मुस्तकबिल मान लिया था, वो बगदादी के वीडियो देखता था और वैसी ही होना चाहता था. सीरिया के आतंकी संगठनों को भी वो पैसे भेज चुका था. खतरनाक इरादों से भरा हुआ था मुर्तजा. मुर्तजा ने पहले ही तय कर लिया था कि पहले वो सिपाहियों पर हमला करेगा और फिर जवानों की SLR राइफल छीन कर मंदिर में आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाएगा. दावा है कि मुर्तजा अब्बासी जल्द ही कनाडा शिफ्ट होने वाला था. वो कनाडा से ही ISIS के गढ़ सीरिया भागने की फिराक में था. इसलिए मुर्तजा ने बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपए जमा कर रखे थे. लेकिन जब मुर्तजा को अपनी गिरफ्तारी का डर हुआ तो उसने मंदिर में फिदायीन हमला प्लान किया. उसने सोचा था कि पकड़े जाने से बेहतर है कि किसी को मारकर मरो.

Murtaza followed ISIS, used to watch videos of Baghdadi, and wanted to be like him. He had also sent money to terrorist organizations in Syria. It is claimed that Murtaza Abbasi was going to shift to Canada soon. But when he feared that he will be arrested, he planned an attack on the temple. Watch this report.

Advertisement
Advertisement