scorecardresearch
 
Advertisement

Gaurav Bhatia ने औरंगजेब को कहा 'अक्रांता', हाजिक खान ने जताया ऐतराज

Gaurav Bhatia ने औरंगजेब को कहा 'अक्रांता', हाजिक खान ने जताया ऐतराज

ज्ञानवापी पर वाराणसी सेशन कोर्ट की अदालत से निकला आदेश, काशी में हलचल बढ़ाएगा या विवाद को समाप्त कराएगा, ये तो समय बताएगा. मगर आज काशी में गंगा की लहरें,हिंदू पक्ष के लिए लहक उठीं. कोर्ट का आदेश फिलहाल तो हिंदू पक्ष के लिए खुशखबरी वाला था. वीडियोग्राफी और कोर्ट कमिश्नर को हटाने वाली मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज हो गई. इन्हीं सब मुद्दों पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने औरंगजेब को 'अक्रांता' कह दिया. उन्होंने कहा कि भिखमंगा, लुटेरा, आक्रांता औरंगजेब किसी का आदर्श नहीं हो सकता. गौरव भाटिया के इस बयान पर इस्लामिक प्रवक्ता भड़क गए और इस पर आपत्ति जताई. देखें वीडियो.

During the debate on the Taj Mahal, Gyanvapi masjid, and Mathura Eidgah disputes, BJP spokesperson Gaurav Bhatia called Aurangzeb 'Akranta'. He said that a beggar, robber, and invader like Aurangzeb cannot be anyone's ideal. The Islamic spokesperson got furious over this remark. Watch the video.

Advertisement
Advertisement