scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से जंग की Modi government की कोशिशों की तारीफ, देखें संसद में क्या बोले Narendra Singh Tomar

Corona से जंग की Modi government की कोशिशों की तारीफ, देखें संसद में क्या बोले Narendra Singh Tomar

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर आज राज्य सभा में बोले. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कोरोना काल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आज हम ये कह सकते हैं कि इस प्रकार की जो महामारी है उससे निपटने के लिए भारत पूरी तरह से सक्षम है. नरेंद्र सिंह तोमर में राज्य सभा में बोलते हुए बजट 2021 के बारे में भी बात की. इस वीडियो में देखें कोरोना काल और बजट के बारे में क्या बोले नरेंद्र सिंह तोमर.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Friday spoke in Rajya Sabha. While speaking in the Rajya Sabha, Narendra Singh Tomar praised efforts taken by Modi government during Corona times. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement