scorecardresearch
 
Advertisement

MP-MLA को घर में बंद करेंगे... किसान नेता ने BJP-JJP को दिया उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

MP-MLA को घर में बंद करेंगे... किसान नेता ने BJP-JJP को दिया उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

कृषि कानूनों समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 10 महीने के अधिक समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा सरकार को खुली चेतावनी दे डाली है. गुरनाम सिंह ने कहा- कल तक फसल की खरीद शुरू कर लें खट्टर साहब. हमारा खुन मत जला. अगर कल से खरीद शुरू नहीं होती है तो 02 अक्टूबर से राज्य के विधायक-मंत्री और नेताओं को घर में बंद कर देंगे. उनका कुत्ता भी बाहर नहीं निकल पाएगा. गुरनाम सिंह ने किसानों से एक और दिन का इंतजार की अपील की है. देखें वीडियो.

No end to farm stir. 62-year-old national president of BKU (Charuni) Gurnam Singh Charuni warns Haryana Government to intensify their protest violently. A video has been released by Gurnam, in which he gives a stern warning to BJP-JJP leaders of their future action. Guram asks the government to buy crops by October 02 or they will face consequences. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement