दिल्ली ब्लास्ट मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अफलाह यूनिवर्सिटी के ओखला शाखा पर छापेमारी की है. इससे पहले एनआईए और दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े इस मामले की जांच शुरू की थी. अब ईडी मनी लॉन्डरिंग के एंगल पर जांच कर रही है कि विश्वविद्यालय के ट्रस्ट में किस तरह पैसे का लेनदेन हुआ और आतंक को फंडिंग की गई. जांच में एफआईआर दर्ज की गई है और कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है. यह मामला कई एजेंसियों के बीच संयुक्त जांच का हिस्सा है जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस भी शामिल है.