scorecardresearch
 
Advertisement

Diwali 2023: दीपावली को लेकर अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां, फिर बनेगा नया रिकॉर्ड

Diwali 2023: दीपावली को लेकर अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां, फिर बनेगा नया रिकॉर्ड

दिवाली को लेकर देश में तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या जो कि श्री राम जन्मभूमि है वहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं. सरयू तट पर दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए 21 लाख दिये सजाए गए हैं. शोभा यात्रा निकाली जाएगी. सैंकड़ों वालंटियर तट पर जुटे हुए हैं. आजतक की टीम अयोध्या में है और यहां से पूरी कवरेज आप तक पहुंचा रही है. देेखें ये दिवाली अयोध्या वाली.

As Diwali is next to door, the preparations are in full swing in the most auspicious, the birth place of Lord Rama, Ayodhya. Deepotsava with lighting of 21 lakh earthen lamps will take place on the eve of Diwali. Watch this special coverage of Aajtak from Ayodhya.

Advertisement
Advertisement