जिस देश में ये लोग रह रहे थे, जिस देश में इन्हें सारे अधिकार मिले, जिस देश का इन लोगों ने नमक खाया, जिस देश ने इन्हें बराबरी के मौके दिए और जिस देश की व्यवस्था में ये लोग सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़लिख पाए, डॉक्टर बन पाए, उस देश के साथ आखिर इन लोगों ने ये गद्दारी क्यों की और क्यों ये भारत के दुश्मन जैश के साथ मिल गए. आज हमने पूरी रिसर्च की है ताकि हम आपको ये बता सकें कि इस देश ने इन लोगों के लिए क्या किया और बदले में इन लोगों से हमारे देश को क्या मिला.