scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan की रेत पर सेना ने दिखाया युद्ध कौशल, देखें शौर्य की ये तस्वीरें

Rajasthan की रेत पर सेना ने दिखाया युद्ध कौशल, देखें शौर्य की ये तस्वीरें

राजस्थान के रेतीले मैदान में चले दो दिनों के युद्धाभ्यास में 30 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया. दक्षिण शक्ति नाम के इस युद्धाभ्यास में तीनों सेनाओं ने मिल कर शौर्य और पराक्रम का दिखाया. युद्धाभ्यास के आखिरी दिन आसमान से पैरा जंप के जरिए कमांडोज का फ्री-फाल और स्वार्म-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया. पूरी एक्सरसाइज में कोस्टगार्ड, पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियां भी शामिल हुई थी. सेना प्रमुख नरवणे की मौजूदगी में गुजरात में कच्छ के रण से लेकर राजस्थान के मरुस्थल तक चल रहे सैन्य अभ्यास में सेना ने अपनी पारंपरिक और मॉडर्न तकनीक का बेहतरीन ढंग से धरातल पर प्रदर्शन किया है. देखें वीडियो.

In Rajasthan's Jaisalmer, Indian Army chief Gen MM Naravane witnessed wargames carried out as part of exercise Dakshin Shakti to validate the battle readiness & operational effectiveness of troops. 30,000 troops from the Indian Army, Indian Air force, Indian Navy, Border Security Force, Indian Coast Guard, and National Intelligence Organisations take part in the exercise. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement