बात 14 अप्रैल की है. एक रिपोर्ट में बताया कैसे उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण में लापरवाही की सारी सीमाओं को तोड़ा गया है. दिखाया था कि कैसे पीलीभीत में लोग घटिया क्वालिटी के सड़क निर्माण को देखकर, हाथ भी लगा देते हैं तो सड़क उखड़ जाती है. पराठे की तरह रोल हो जाती है। इस रिपोर्ट को दिखाकर हमने कहा था कि जिस जीरो टॉलरेंस की बात मंत्री करते हैं, वो पूरी भी करें, वर्ना जनता कहीं सड़क के निर्माण की जांच खुद ही अपने हाथ से करने लगी तो सड़के मुड़ती हुई ही दिखेंगी.
A Twitter video shows the poor construction of a newly built road in Pilibhit district of Uttar Pradesh. Now it's the turn of Lakhimpur. Watch this video to know more.