scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron: भारत में लोग लापरवाह, देखें America-Britain में कैसे कहर बरपा रहा नया वैरिएंट

Omicron: भारत में लोग लापरवाह, देखें America-Britain में कैसे कहर बरपा रहा नया वैरिएंट

अमेरिका में मंगलवार को ऑमिक्रॉन से पहली मौत हुई. वहीं ब्रिटेन में अबतक 12 मरीज कोरोना के इस नए वैरिएंट से जान गंवा चुके हैं. ब्रिटेन में तो ओमिक्रॉन से 75 हजार मौतें होने की आशंका तक जताई गई है. अमेरिका में नए कोरोना केस में हर चार में से तीन केस ओमिक्रॉन के हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के 73 फीसदी सैंपल इस वेरिएंट से संक्रमित हैं जबकि वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में यह आंकड़ा 100 फीसदी है. देखें ये रिपोर्ट.

The Omicron variant of the coronavirus is spreading faster than the Delta variant and is causing infections in people already vaccinated or who have recovered from the Covid-19 disease, the head of the World Health Organization (WHO) said on Monday.

Advertisement
Advertisement