scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क पर कांग्रेसियों का संग्राम, हिरासत में ली गईं महिला कार्यकर्ता

सड़क पर कांग्रेसियों का संग्राम, हिरासत में ली गईं महिला कार्यकर्ता

नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया के बीच के लेनदेन में फंसे राहुल गांधी से आज भी ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होनी है. इससे पहले कल और सोमवार को भी लगातार दो दिनों तक राहुल ने ईडी के सवालों के जवाब दिए. सोमवार को साढ़े आठ घंटे और कल मंगलवार को करीब 10 घंटे राहुल गांधी से सवाल-जवाब होते रहे. वहीं इस बीच कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया हुआ है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन जारी है. पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. देखें

All India Mahila Congress workers protesting outside the party headquarters on Akbar Road were detained by Delhi Police following reports they would attempt to march towards the ED office. The workers were rounded up by women police personnel and bodily lifted into buses.

Advertisement
Advertisement