कैप्टन अमरिंदर अपना पूरा खेल खेल चुके हैं. वो अलग पार्टी बनाएंगे लेकिन बीजेपी में जाने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी से नजदीकियों के पीछे कांग्रेस को कुछ और दिख रहा है. थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेस में हरीश रावत ने कैप्टन पर वो सबकुछ मीठे शब्दों मे कह दिया जो विरोधी नेता के लिए गरज में शामिल है. करीब 80 साल के कैप्टन ने जता दिया है कि सियासत का उनका जोश किसी भी युवा तुर्क से कम नहीं है, वो पूरी शिद्दत से नई संभावनाएं टटोल रहे हैं, जोड़तोड़ के नए समीकरण बिठा रहे हैं और विरोधियों के खिलाफ खुलकर ताल ठोक रहे हैं. कैप्टन की इस ताबड़तोड़ नई पारी से उनकी पुरानी टीम हैरान है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid political turmoil in the state, disgruntled former Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu on Thursday met with Chief Minister Charanjit Singh Channi in a bid to resolve the issues. Following the Sidhu-Channi meet, a Congress leader has claimed that all the issues have been resolved and the former Punjab Congress chief will withdraw his resignation. Watch the video for more information.