पेटोल की कीमत शतक बनाने की ओर अग्रसर है. आज फिर पेट्रोल और डीजल की दरों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसा और डीजल 29 पैसे लीटर महंगा हुआ है. वहीं पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज छह घंटे के ओडिशा बंद का आह्वान किया है. सामान्य जनजीवन पर प्रदेश के कई शहरों में इसका असर देखा जा रहा है. सड़कें एकदम खाली दिख रही है. जो लोग सड़कों पर निकल रहे हैं उन्हें भी रोका जा रहा है. देखे रिपोर्ट.
The price of petrol is on the verge of making a century. The price of petrol has increased by 26 paise and diesel by 29 paise in Delhi. Congress has called for a six-hour Odisha bandh against the rising prices of petrol and diesel. Watch report.