CM हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा मुसलमान समुदाय को लेकर दिया गया विवादित बयान पर सियासत गरम है. उन्होंने कहा है कि यदि राज्य के मियां मुसलमानों को परेशान करना हो तो रात दो बजे तक जाकर भी परेशान करो और यदि मियां मुसलमान को पांच रुपए देने हों तो केवल चार रुपए दो. जिके बाद अब विपक्षी दलों ने हिमंता और बीजेपी को घेरा है.