विवाद पर शिवसेना के मुखपत्र सामना ने खुलकर सियासत उगली है. शिवसेना के संपादकीय में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल हिंदुत्व के नाम पर हंगामा शुरू किया है. साथ ही नवनीत राणा और उनके विधायक पति को भी निशाने पर लिया गया है. कहा गया है कि ‘मातोश्री’ पर जाकर ‘हनुमान चालीसा’ पाठ करने का हठ क्यों? इसके पीछे भाजपा का ही कुंठित दिमाग है. राणा दंपति को आगे करके मुंबई का माहौल बिगाड़ने की योजना इन्होंने ही बनाई थी.
Hanuman Chalisa Controversy: On Saturday, Navneet Rana and her husband Ravi Rana got arrested. Meanwhile Shiv Sena alleged BJP in Saamana over Chalisa Controversy. Watch this video to know more.