scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल पर कटाक्ष, टीएमसी पर हमला, देखें विपक्ष पर क्या-क्या बोले संबित पात्रा

राहुल पर कटाक्ष, टीएमसी पर हमला, देखें विपक्ष पर क्या-क्या बोले संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता संबित पात्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पीड़िता की पहचान उजागर की है. संबित ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान वो देते हैं, उसके हिसाब से उनका पॉलिटिकल अकाउंट है ही नहीं, वो केवल झूठ फैलाते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ट्विटर को उनका अकाउंट बंद कर देना चाहिए. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.

BJP leaader Sambit Patra on Tuesday took on senior Congress leader Rahul Gandhi for tweeting pictures of the family of a nine-year-old Dalit girl who was allegedly raped and murdered in Delhi and said such issues should not be politicised for petty political interests.

Advertisement
Advertisement