scorecardresearch
 
Advertisement

Election Result 2022: UP में BJP की भव्य जीत, लखनऊ से दिल्ली तक छाया भगवा, टूटे कई मिथक

Election Result 2022: UP में BJP की भव्य जीत, लखनऊ से दिल्ली तक छाया भगवा, टूटे कई मिथक

उत्तर प्रदेश का जनादेश दुनिया के सामने आ गया, यूपी की जनता ने ऐलान कर दिया कि उन्हें मोदी और योगी की जोड़ी पसंद हैं, एक बार नहीं ये चौथा मौका हैं जब यूपी की जनता ने अपना भरोसा बीजेपी पर जताया हैं. यूपी की जमीन पर सालों तक सत्ता का सूखा देखने वाली बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सूबे में कमल खिलाया है. ना विपक्ष का कोई मुद्दा टिका, ना सत्ता विरोधी लहर, सब डबल इंजन की सूनामी में बह गए. 2022 के चुनावी नतीजों ने योगी आदित्यनाथ की वापसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई मिथक तोड़ दिए. योगी ने सियासी मिथक की परवाह किए बिना बडा दांव खेला, जिसे लेकर अखिलेश यादव से लेकर मायावाती अपने कार्यकाल में बचते रहे थे. देखें रिपोर्ट.

The people of UP have declared that they like the pair of Modi and Yogi. The issue of opposition and the anti-incumbency wave, all got washed away in the double engine tsunami. The election results of 2022 broke many myths related to the politics of Uttar Pradesh. Watch this report.

Advertisement
Advertisement