जनरल रावत के हेलिकाप्टर की आखिरी उड़ान का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हेलीकाप्टर क्रैश से कुछ सेकेंड पहले का है. बताया जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही एमआई हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे.
Watch this video, sourced from locals present at the spot, of the final moments of General Bipin Rawat's helicopter in the air before it crashed near Coonoor on Wednesday.