scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना को लेकर राहत की खबर! भारत बायोटेक ने शुरु क‍िया तीसरे चरण का ट्रायल

कोरोना को लेकर राहत की खबर! भारत बायोटेक ने शुरु क‍िया तीसरे चरण का ट्रायल

अभी तो कोरोना से बचाव के दो ही साधन हैं- दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, लेकिन वैक्सीन पर भी बहुत तेजी से काम चल रहा है. अमेरिका की दो दो कंपनियों को यकीन है कि इस साल के आखिर तक वो कोरोना के करोड़ों डोज तैयार कर देंगे. वहीं, भारत में राहत की खबर भारत बायोटेक की तरफ से आ रही है जो कोवैक्सीन नाम से वैक्सीन ला रही है. भारत बायोटेक ने तीसरे चरण का ट्रायल शुरु कर दिया है.इसमें भारत के 25 केंद्रों से 26 हजार वॉलन्टियर्स पर ट्रायल होगा. ये ट्रायल इंडियन कैंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर की साझीदारी में हो रहा है. इन वॉलन्टियर्स को अगले साल तक निगरानी में रखा जाएगा. भारत में ये कोविड 19 वैक्सीन के लिए सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल है.

Monday saw good news from the world of novel coronavirus vaccine development with US company Moderna announcing positive interim results from ongoing human trials for its Covid-19 vaccine candidate. And back home, Bharat Biotech said it is starting late-stage trials of the indigenously developed vaccine candidate Covaxin.

Advertisement
Advertisement