पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा हो रही है. बीजेपी ने कोलकाता का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिसकर्मियों के सामने बम बरसाए जा रहे हैं. बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने ये वीडियो जारी किया है. कल 24 परगना में भंगार इलाके में भी एक जगह बम फेंकने की घटना हुई थी.
Violence is going on in West Bengal ahead of the Panchayat elections. Amit Malviya of BJP IT Cell has released a video of Kolkata, in which bombs are being hurled in front of policemen. Watch this video.