scorecardresearch
 
Advertisement

'तुमको हम बताते हैं... ', सामने आया अतीक की धमकी का ऑडियो टेप

'तुमको हम बताते हैं... ', सामने आया अतीक की धमकी का ऑडियो टेप

मारे गए माफिया डॉन अतीक अहमद का धमकी वाला नया ऑडियो आया है. इस ऑडियो में अतीक अहमद यूनिवर्सिटी के पीआरओ धमकाता रहा है. रूरल एसपी के सामने कुछ बोलने पर अतीक ने एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पीआरओ रमाकांत दुबे को जमकर फोन पर खूब गालियां दी, धमकाया. इस मामले में एफआईआर हुई थी. अतीक की गिरफ्तारी भी हुई थी. अतीक की हत्या के बाद भी रमाकांत दुबे डर के साए में हैं.

Advertisement
Advertisement