scorecardresearch
 
Advertisement

Assam में ह‍िंसा, देखें पुल‍िस के सामने प्रदर्शनकारी के शव से बर्बरता का वीड‍ियो

Assam में ह‍िंसा, देखें पुल‍िस के सामने प्रदर्शनकारी के शव से बर्बरता का वीड‍ियो

गुरुवार को असम के दरांग जिले में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस हिंसा में दो लोगों की जान चली गई है. और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दरांग जिले के SP सुशांत बिस्व सरमा ने इसकी पुष्टि की है. रिपोर्ट्स के अनुसार- झड़प तब हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए इलाके में गई थी. इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रायोजित आग में जल रहा असम. झड़प के स्थान से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी के शव से बर्बरता की जा रही है. देखें वीडियो.

Assam: Nine police personnel were injured after violence broke out in Sipajhar of Darrang during an anti-encroachment drive says Darrang district Superintendent of Police (SP) Sushanta Biswa Sarma. The land is belonging to a state farming project. Congress demands a judicial probe into the matter. Videos reports show- Vandalism with the body of the protester in front of the police. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement